बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में बुधवार को मां पार्वती मंदिर के निर्माण में बिम एवं छत ढलाई का कार्य संपन्न हुआ. वहीं अध्यक्ष मनोहर चौधरी ,कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ,सचिव श्याम राय आदि ने बताया मंदिर निर्माण जनसहयोग से कराया जा रहा है। बहुत जल्द ही मां पार्वती का भव्य मंदिर का निर्माण होगा.
ज्ञात हो की बाबा ब्रजलेश्वरधाम में दस -बारह जिलों से शिवभक्त यहां आकर महादेव व मां पार्वती का जलार्पण करते है। यहां एक माह तक सावन बहार महोत्सव ,भादो पूर्णिमा पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन एवं महाशिवरात्रि पर मेले का आयोजन होता है.बाबा का निर काफी शक्तिशाली है. जो गंभीर बीमारी को ठीक कर देता है।इस मौके पर महंत राजेंद्र दास जी महाराज ,गोपाल चौधरी ,आशुतोष चौधरी ,संजय राय ,अजीत कुमार ,मनोज शर्मा ,लक्ष्मण चौधरी ,अरविंद राय समेत कई ग्रामीण व साधु -संत मौजूद थे.