नवगछिया | 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के तहत नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी सहित, सभी कर्मियों ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली। अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने उपस्थित सभी कर्मियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व के बारे में अवगत कराया कि वर्ष 1950 से स्थापित चुनाव आयोग के 61वें स्थापना वर्ष पर 25 जनवरी, 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने.
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ किया था। इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केन्द्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान करना, सभी भारतवासी को वोट देने के प्रति जागरूक करना, समाज के सभी वर्ग के लोगों का कीमती मत ईमानदार, गैर- भेदभावपूर्ण और भ्रष्टाचार मुक्त प्रतिनिधि को चुनकर समाज को वैचारिक रूप से आगे बढ़ाने में मदद करना था।