


भागलपुर पीरपैती प्रखंड के ब्लॉक परिसर मे झंडोत्तोलन के दौरान झंडा निचे गिर गया वहीं राजद नेता रमेश रमण ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर आरोप लगाया विडिओ साहब निर्धारित समय से लेट झंडोत्तोलन करने के लिए आए और उनके मुंह मे गुटखा भरा हुआ था मौके पर प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी मौजूद थी राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर भड़के नेतागण
अब यह मानवीय भूल कहें या राष्ट्रीय ध्वज का अपमान!
