नवगछिया – तुलसीपुर उच्च विद्यालय में पेड़ काटने और विकास योजनाओं के लिए लगाए शिलापट्ट को तोड़ने की घटना के विरोध में बिहपुर विधानसभा के भाजपा विधायक ई कुमार शैलेंद्र गुरुवार को विद्यालय के सामने 14 नंबर सड़क पर धरना पर बैठ गए. धरना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खरीक पुलिस ने विधायक को त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. जबकि विधायक कह रहे थे कि जब तक पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक वे धरना पर बैठे रहेंगे.
हालांकि प्रधानाध्यापक के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस द्वारा अनुनय विनय कर विधायक का धरना समाप्त कराया गया. विधायक ने बताया कि जिस वक्त विद्यालय में झंडोत्तोलन हो रहा था, उसी वक्त असमाजिक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया. विधायक ने कहा कि स्थानीय लोगों से उन्हें पता चला है कि इन दिनों कई शोहदे विद्यालय में उपद्रव करते हैं और कुछ कहने पर डिप्टी सीएम का नाम लेकर धमकी देते हैं. विधायक ने कहा कि इस तरह का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.