नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी में निचले इलाकों में बारिश का पानी पूरी तरह फैल गया है. पिछले दिनों हुए मूसलाधार वर्षा के कारण राजेन्द्र कॉलोनी में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है. बारिश का पानी राजेंद्र कॉलोनी के निचले क्षेत्र के अलावा कॉलोनी को सड़कों पर भी जामा हो गया है. निचले इलाकों में रास्ते पर ढाई फीट पानी है जबकि कुछ सड़को पर भी एक फीट पानी हो गया है. लोगों के घर से निकलने वाले रास्तों पर जलजमाव हो जाने के कारण कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले एक सप्ताह से कॉलोनी के लोग जलजमाव के बीच आवागमन कर रहे हैं. निचले इलाके में जिन लोगों के घर है उन लोगों के घरों में भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया है.
राजेंद्र कॉलोनी के वार्ड छह निवासी घनश्याम प्रसाद का कहना है कि पानी निकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण जल जमाव की समस्य है. सड़क तो लेकिन पानी निकासी के लिए नाला नहीं बना है. जिसके कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पाती है. पानी निकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से हर वर्ष कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राजेंद्र कॉलोनी में जल जमाव की समस्या एक बड़ी समस्या है. नवगछिया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी नवगछिया ने संजीव कुमार सुमन ने कहा कि जलजमाव जहां भी हुआ है उसे दिखवाया जाएगा. जलजमाव से जहां लोग प्रभावित हो रहे हैं उन स्थानों से पम्पिंग सेट लगवाकर पानी को निकलवाया जाएगा.