नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मां शारदे की पूजा आराधना की गई. जबकि शुक्रवार को देर रात तक अधिकांश जगहों पर स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. बाकी जगहों पर शनिवार या फिर रविवार को भी प्रतिमा विसर्जित करने की योजना पूजा समितियों द्वारा बनाई जा रही है. नवगछिया के सिमरा गांव के नव युवकों ने इस बार धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा आराधना की है. शुक्रवार को देर रात तक गांव में कई तरह के भक्ति में आयोजन किए जा रहे थे. नवगछिया शहर में लगभग 50 जगहों पर प्रतिमा की स्थापना की गई थी. अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को देर रात किया गया.
इधर खरीक प्रखंड के दादपुर सरस्वती मंदिर में गुरुवार को प्रतिमा स्थापना के साथ ही चार दिवसीय पूजन उत्सव शुरू हो गया. पूजा समिति के अध्यक्ष गुलशन यादव ने बताया कि यहां पर इस बार कई राज्य स्तरीय पहलवानों का दंगल होना है जबकि रात में 4 दिनों तक कई तरह के सांस्कृतिक रंगारंग आयोजन किए जा रहे हैं. भवानीपुर सरस्वती मंदिर में भी आकर्षक साज-सज्जा की गई है. यहां भी कुश्ती का दंगल होना है और कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. सरस्वती पूजा को लेकर नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार और नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में विभिन्न जगहों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. संवेदनशील स्थानों पर दंड अधिकारियों और पुलिस बलों की तैनाती की गई है, जबकि विसर्जन जुलूस पर पुलिस की प्रत्यक्ष नजर है.