


नारायणपुर – क्षेत्र में बंटी पत्रकार के नाम से विख्यात विवेकानन्द स्वामी उर्फ बंटी का निधन बीमारी की वजह से हो गया.
वे दैनिक हिंदी अखबार में लंबे समय से लिखते रहे थें. उनकी पत्नी दीप्ती कश्यप ने बताया की पटना में बुधवार की रात 2:45 बजे बीमारी से उनका मृत्यु हो गयी. उनका दाहसंस्कार 26 जनवरी को चकरामी गंगा घाट में किया गया. मुखाग्नि भतीजा अंशु राज ने दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी व एक चार वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार को पीछे छोड़ गया. उनके निधन पर पत्रकार, संतमत से जुड़े लोग ,सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
