


नवगछिया – नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकनपुर स्थित लाल जी विद्यालय में सरस्वती पूजा के में जागरण के नाम पर रंगा रंग ऑर्केस्ट्रा आयोजित किये जाने की सूचना है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भक्ति कार्यक्रम की जगह फिल्मी और भोजौरी गीत बाजाये गए, जिसमें कई गाने अश्लील थे. नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने शांति समिति की बैठक में साफ तौर पर कहा था की सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. बार बालाओं के नृत्य के आयोजन पर भी प्रतिबंध रहेगा. इस अवसर पर उत्तम कुमार, एसडीओ नवगछिया ने बताया की हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं आई है. यदि ऐसा कुछ है तो डीजे संचालक और अनुज्ञप्ति धारी पर विधि संवत करवाई की जाएगी.
