बिहपुर – विद्या की देवी मां शारदे की लगभग सभी प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को विधिवत रूप से हो गया.वही मिल्की , झंडापुर ,मड़वा ,औलियाबाद , हरिओ,सोनवर्षा, जयरामपुर आदि गांवों में मां शारदे को नम आंखों से विदाई दी गई.वहीं बिहपुर में महिलाओं ने सिंदूर की होली भी खेली. वहीं पूजा समिती के साथ-साथ ग्रामीणों में भी उत्साह देखा गया.मां शारदे के विषर्जन जुलूस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु विषर्जन यात्रा में सामिल हुए.
वही बिहपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.प्रतिमा विसर्जन तक थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह दारोगा नवीन कुमार, रामप्रवेश राम सहित पुलिस बल के साथ विसर्जन यात्रा में उपास्थत रहे. वहीं विसर्जन दौरान मां के जयकारों से पूरा इलाका गूंजता रहा.मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय थाना घाट सरोवर में किया गया.वहीं पूजा समिती के अध्यक्ष अंकेश कुमार ने बताया की ग्रामीणों एवं प्रशासनिक सहयोग से विधिवत रूप से विसर्जन समारोह संपन्न हो गया.विसर्जन में मनोज लाल ,अमन आनंद सिंटू ,वीरेंद्र चौधरी,प्रशांत कुमार, बिहपुर – जमालपुर के प़सस अमन कुमार,राहुल सिंह ,रुपेश सिंह ,नीलेश सिंह सहित हजारों ग्रामीण मौजूद थे.