नवगछिया – दशरथ राय और उसके दो पोते जहां पर सोए हुए थे, वहां से महज दस से 15 फीट दूर ही दूसरे दरवाजे पर अन्य लोग भी सोए थे. 50 फीट दूर ही दशरथ राय का घर है. लेकिन गोली लगने की आवाज किसी को नहीं आयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दशरथ राय जिस दरवाजे पर सो रहे थे, वहां से 15 से 20 फीट की दूरी पर ही फोर लेन गुजरती है. हर वक्त फोर लेन पर वाहनों की आवाजाही होती है और टायर फटने की भी आवाज अक्सर आती है. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों ने देर रात करीब एक बजे एक आवाज जरूर सुनी, उनलोगों को लगा कि फोर लेन सड़क पर किसी वाहन का टायर ब्लास्ट कर गया गया होगा.
एक ही गोली से कर दी गयी दादा पोते की हत्या
एफ एस सी एल की टीम द्वारा खून के नमूने और सबूत को जुटाना का काम किया जा रहा था. घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा भी बरामद हुआ है. टीम के द्वारा एक गोली मारे जाने की जानकारी एसपी सुशांत सरोज को दी है उनके अनुसार मृतक दशरथ राय को अपराधियों ने सोए अवस्था में दाएं तरफ सिर में गोली मारी थी जो गोली सिर के आर पार होते हुए उसके साथ सोए 6 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार को गाल में जा लगी जिससे दोनों की मौत हो गई. पुलिस अन्य सबूतों को भी जुटाने में लगी है.
मृतक के पुत्र ने कहा, नहीं सुन पाया गोली की आवाज
निरंजन कुमार, मृतक के पुत्र ने कहा की घटना कितने बजे की है ये पता नही चल पाया है. मेरे पिता जी दशरथ राय एवं मेरे भतीजे कृष्ण कुमार की हत्या हुई है. हत्या के वक्त मेरे पिता जी के साथ मेरा एक और भतीजा सोया हुआ था जिसका नाम गौतम कुमार है. घटना का कारण अब तक पता नही चल पाया है. मेरी मां रेणु देवी सुबह 5:00 बजे जब पिता जी को जगाने गई तो पिता जी और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
मृतक की पत्नी ने कहा, दी जा रही थी धमकी
मृतक की पत्नी रेणु देवी ने कहा कि दुश्मन बहुत सारा लगा हुआ था. पहले भी धमकी दिया था. धमकी कौन दिया था ये हमे मालूम नही था. जमीन का भी धमकी दी जाती थी. सुबह जब जगाने के लिए गए थे तो देखा की उनकी हत्या कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि वह सुबह 4:00 बजे उठकर हाथ सेकने के लिए लकड़ी जलाने के लिए कहते थे मगर आज वह नहीं उठे जिसके बाद खुद अपने पति को जगाने गई दो तीन बार उठने के लिए आवाज भी दिया मगर वह नहीं उठे जिसके बाद हिलाने डुलाने के उठाने की कोशिश की गई मगर खून से लथपथ देखने के बाद की सूचना बेटो को दी.
पांच पुत्रों से भरा पूरा परिवार हुआ शोक संतप्त
दशरथ राय और उसके पोते कृष्ण कुमार की मौत के बाद स्व राय के पांच पुत्रों से भरा पूरा परिवार शोक संतप्त हैं. पांच पुत्रों में तीन की शादी हो चुकी है. पुत्रों में लक्ष्मण राय, डब्लू कुमार, निरंजन कुमार, सत्तन राय और पांडव कुमार है. मालूम हो कि मृतक बालक कृष्ण कुमार लक्ष्मण राय का ही पुत्र है जबकि उसका पुत्र गौतम कुमार कंबल ओढ़ कर अपने दादा के पैर के पास सोया हुआ था. मालूम हो कि लक्ष्मण की पत्नी का भी कुछ वर्ष पहले ही निधन हो गया है.