


नवगछिया – नवगछिया के पकड़ा विश्वकर्मा युवा समिति के द्वारा मां सरस्वती जी प्रतिमा का विसर्जन किया गया. यहां पर आकर्षक झांकी, भव्य प्रतिमा लोगों के आएकर्षण के केंद्र में रह. आयोजन में भाजपा जिला आईटी सेल संयोजक मितेश कुमार रंजन, कुमोद शर्मा, बिहारी शर्मा, रमेश शर्मा, पांडा शर्मा ने मूर्तिकार कुनकुन शर्मा एवं मुन्ना शर्मा को मौके पर ही सम्मानित किया. इस अवसर पर पकड़ा के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा, चमरू शर्मा, राजेश शर्मा, बालकृष्ण शर्मा एवं अन्य सभी ग्रामीण उपस्थित थे.
