जयपुर चुहर पुरब, नगरपारा उत्तर,जयपुर चुहर पश्चिम और सिंहपुर पश्चिम के 30 भूमिहीन प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक को मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत भूमि क्रय के लिए 60 हजार राशि दी गयी थी,जिससे वे नगरपारा दक्षिण में जमीन क्रय किये। तदोपरान्त उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम क़िस्त के तहत 40 हजार की सहायता राशि दी गयी है। तीन माह से ऊपर बीत जाने के बाबजूद इनमें से 10 लाभूकों द्वारा क्रय की गई जमीन पर आवास निर्माण शुरू नहीं किया गया है। सभी लाभुक को उजला और लाल नोटिस दिया जा चुका है। ये लाभुक हैं—–
1)मुमताज आलम
2)जुलेसा खातून
3)समीना खातून
4)शबनम खातून
5)फारुख अली
आदि
यदि दो दिनों में इनके द्वारा कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो इनपर नीलामवाद दायर करते हुए सूद सहित राशि वसूल करते हुए योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। इन सभी को राशि दिया गया है।
1)रुकमा देवी,पति-लड्डू साह
2)पिंकी देवी,पति-बजरंग साह
3)छोटू साह उर्फ हरेंद्र साह
4)सरोजनी देवी,पति -खगेश साह
5)अनिता देवी,पति-विजय राम
रामुचक के पांच भूमिहीन प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक को मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत भूमि क्रय के लिए 60 हजार राशि दी गयी थी,जिससे वे नगरपारा दक्षिण में जमीन क्रय किये। तदोपरान्त उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम क़िस्त के तहत 40 हजार की सहायता राशि दी गयी है। तीन माह से ऊपर बीत जाने के बाबजूद इनके द्वारा क्रय की गई जमीन पर आवास निर्माण शुरू नहीं किया गया है। सभी लाभुक को उजला और लाल नोटिस दिया जा चुका है। चुकी वर्तमान में इनका आवास वाली यह Hजमीन बिहार सरकार अनावाद किस्म नहर/सड़क की जमीन है। इसलिए इनपर अतिक्रमणवाद चलाने के लिए अंचल नारायणपुर को प्रतिवेदित किया जा रहा है