- भाजपा कर रही है बड़े आंदोलन की तैयारी – विनोद मंडल
नवगछिया – भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल के नेतृत्व में कदवा के बोरवा टोला में हुए दशरथ राय और उसके पोते कृष्णा कुमार की हत्या के तीसरे दिन पीड़ित परिवार से मिल कर उन्हें सांत्वना दी और घटना के संदर्भ में जानकारी ली है. इस क्रम में पीड़ितों ने नेताओं से कहा कि घटना के बाद वे लोग दहशत में हैं लेकिन उनलोगों को किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवास्था मुहैया नहीं कराया गया है.
पीड़ित परिवार का कहना था कि उनलोगों को भय है कि जो अपराधी सात वर्षीय मासूम की दर्दनाक हत्या कर सकते हैं, वे कुछ भी कर सकते हैं. पीड़ित परिवार ने भाजपा नेताओं से कहा कि दशरथ राय की किसी से दुश्मनी नहीं थी, अब क्यों उसकी हत्या कर दी गयी, उनलोगों को कुछ नहीं मालूम. जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि उनलोगों के साथ पूरा भाजपा संगठन है. न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरे बिहार की विधि व्यवास्था चरमरा गयी है. जंगलराज दस्तक दे चुका है.
ऐसे में नवगछिया की स्थिति भी ठीक नहीं है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब लोग सोने के समय में भी सुरक्षित नहीं है, अक्सर नवगछिया में सोयी अवस्था मे हत्या हो जा रही है. लगभग 18 वर्ष पहले का बिहार भी ऐसा ही था. जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी. इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज कुमार पांडेय, विजय कुशवाहा, रंजीत झा, किसान मोर्चा के जिला मंत्री सुबोध यादव समेत अन्य भी मौजूद थे.