खरीक _ खरीक हाईस्कूल में 26 वर्षों से कार्यरत किरानी संजीव कुमार अपने सेवाकाल से निवृत्त हो गए. इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय परिसर में ही एक विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य सह माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सत्यजीत कुमार और संचालन शिक्षक अशोक कुमार और फूल कुमार ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ्र दल्लु यादव शामिल हुए.
मौके पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सेवानिवृत्त किरानी हमेशा अपने कार्य के प्रति सजग और संकल्पित रहते थे. वह अपने पूरे कार्यकाल के दौरान अपनी जिम्मेदारी का हमेशा पूरी मुस्तैदी के साथ निर्वहन किया. बेहतर कार्य के लिए उन्हें पूरा इलाका हमेशा याद रखेगा.वहीं, प्राचार्य सत्यजीत कुमार ने कहा कि वह वर्ष 1996 से इस विद्यालय में कार्यरत है. मैं उनके काफी बाद इस विद्यालय शिक्षक के रूप योगदान किया था. उनका हमेशा एक बड़े भाई और अभिभावक के रूप में सहयोग मिलता रहा है.
इसके लिए मैं ताउम्र उनका ऋणी रहूँगा. वह इस विद्यालय के कर्मचारी के साथ-साथ एक कुशल अभिभावक भी थे. जिस विद्यालय में योगदान किया, उसी से सेवानिवृत्त होना एक बड़े सौभाग्य की बात है.ऐसा मौका कुछ ही लोगों को मिलता है. इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव,पूर्व मुखिया संजय चौधरी,देवेन्द्र यादव,भाजपा नेता नवीन कुमार चौधरी,राजद नेता अरूण कुमार राही,पूर्व प्राचार्य मो अब्बास,शिक्षक करूणा निधान, फूल कुमार, राकेश रंजन रविदास, शिक्षिका पिंकी कुमारी, अनिता कुमारी, रूचि कुमारी, स्वेता कुमारी आदि मौजूद थे.