भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर में कई इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी परीक्षा देने से रह गए वंचित
भागलपुर।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा बुधवार को इंटर की परीक्षा शुरू हुई, आज पहली पाली में गणित विषय को लेकर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुआ वहीं द्वितीय पाली में आर्ट्स के छात्रों का हिंदी विषय था, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत महादेव सिंह कॉलेज में भी विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था जहां द्वितीय पाली में हिंदी की परीक्षा आयोजित की गई।
तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत महादेव सिंह कॉलेज का मुख्य गेट 1:35 पर बंद कर दिया गया गेट के बाहर तकरीबन 20 से 25 परीक्षार्थी बाहर ही रह गए, 1:37 पर उन परीक्षार्थियों ने गेट खुलवाने के लिए आग्रह किया और मुख्य द्वार के गेट को बजाया लेकिन 1:40 पर उसी महादेव सिंह कॉलेज के निजी गार्ड ने रोष में कॉलेज से बाहर निकलते हुए उन सभी इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों पर लाठी भांजना शुरू कर दिया और भद्दी भद्दी गालियां भी देना शुरू कर दिया ,गौरतलब हो कि महादेव सिंह कॉलेज में कई विद्यालयों के परीक्षा केंद्र बनाए गए है ।
कॉलेज के निजी गार्ड ने परीक्षार्थियों पर कर दिया लाठीचार्ज
भागलपुर में कई इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी इस तरह इंटर की परीक्षा देने से वंचित रह गए, जो परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए कुछ नाथनगर तो कुछ सुल्तानगंज के बताए जा रहे हैं, अब सवाल यह उठता है कि परीक्षार्थी को मारने का अधिकार आखिर किसने दिया कॉलेज के निजी गार्ड ने क्यों परीक्षार्थियों पर अचानक लाठीचार्ज कर दी। परीक्षार्थी के भविष्य के साथ उस गार्ड ने इस तरह की खिलवाड़ क्यों किया, सवाल यह भी उठता है कि लाठीचार्ज करने का उन्हें आदेश किसने दिया ।
छात्रों के साथ निजी गार्ड द्वारा गाली गलौज व लाठीचार्ज, नहीं दे पाए दर्जनों परीक्षार्थी परीक्षा
वहीं छात्रों का कहना है कि 1:45 में गेट बंद करना चाहिए था लेकिन महाविद्यालय प्रबंधन के लोग 1:35 में ही गेट बंद कर दिए 1:37 में हम लोगों ने गेट खोलने की अपील की लेकिन 1:40 में कॉलेज के निजी गार्ड द्वारा हम लोगों को अभद्रता व मारपीट करते हुए गाली गलौज करते हुए लाठीचार्ज कर दिया गया ।