


बिहपुर – प्रखंड के लत्तीपुर रेलवे मैदान पर डीयूज बॉल इंटर स्टेट -जय हिंद क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज गुरुवार को होगा.यह जानकारी देते हुये आयोजन समिति के व्यवस्थापक सह कोच अशोक अकेला ने बताया की उद्घाटन मुकाबला पटना व नवगछिया के बीच खेला जाएगा.इस टूर्नामेंट में आठ टीम पटना,नवगछिया ,कटिहार ,भागलपुर खगड़िया ,मुंगेर , नारायणपुर एवं लत्तीपुर की टीम भाग ले रही है .वहीं टूर्नामेंट का उद्घाटन देशबन्धु पटेल महामंत्री ओबीसी मोर्चा खगड़िया एवं मुख्य अतिथि विजय यादव समाजसेवी ,नाथनगर भागलपुर करेंगे।वहीं टूर्नामेंट के सफल संचालन में गौतम ,पल्लव ,नीतीश ,अरविंद आनंद ,पंकज कुमार ,रबाडा व प्रिंस कुमार की भूमिका रहेगी.
