नवगछिया के रंगरा अंचल में तिनटंगा करारी शिफ्ट किए जाने के बाद ग्रामीणों के विरोध से कई महीनों से कार्यालय बंद था। जिस कारण राजस्व की वसूली नहीं हो रही थी। वही गुरुवार को खुद ग्रामीणों की पहल पर बैठक कर प्रस्ताव पारित किया गया। उसके बाद ग्रामीणों ने अंग्रेज के जमाने का खासमहाल कचहरी का ताला खोला। वही गोपालपुर के सीओ मोहम्मद फिरोज इकबाल ने बताया कि अब राजस्व संबंधी कार्य दाखिल खारिज, लगान रसीद अन्य कई मामला निष्पादन होगा गोपालपुर और रंगरा अंचल के रैयत का अलग-अलग रसीद काटेंगा।
गोपालपुर अंचल के प्रभारी निरीक्षण पदाधिकारी सह राजस्व कर्मचारी किशोर मिश्रा सोमवार और मंगलवार को गोपालपुर अंचल से संबंधित कार्यों का निष्पादन करेंगे। अन्य दिन रंगरा के के कर्मचारी रंगरा अंचल से संबंधित कार्यों को करेंगे। वहीं कार्यालय के ताला खुलने के बाद ग्रामीणों में खुशी की लहर थी। वही ग्रामीणों ने बताया कि अब रंगरा अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। वही मौके पर अंचलाधिकारी मो मोहम्मद फिरोज इकबाल, थानाध्यक्ष कुणाल आनंद चक्रवर्ती, सीआई किशोर मिश्रा अन्य कई ग्रामीणों लोग मौजूद थे।