नाथनगर की सीओ स्मिता झा के खिलाफ गठित आरोप पत्र पर उनके जवाब पर जिला प्रशासन की ओर से मंतव्य रिपोर्ट भूमि सुधार व राजस्व विभाग को भेजी गई। इसमें मुख्य रूप से सीओ पर 4 आरोप लगे हैं। इसका उन्होंने जवाब दिया था। इसमें कहा गया है कि 27 अप्रैल 2022 को डीडीसी के निरीक्षण के दौरान दाखिल खारिज के केसों का निपटारा पहले आओ और पहले निपटा दो कि दर्ज पर नहीं किया गया है।
साथ ही अंचल में सरकारी भूमि के अच्छा मामला हूं मैं सिर्फ एक ही निपटारा किया गया है। भूमि मापी के तहत 10 आवेदन पेंडिंग पाए गए। मापी के लिए लंबा समय दिया इसके बाद भी मामले का निपटारा नहीं होने से भूमि विवाद की समस्या उत्पन्न हो गई है लोगों की शिकायत रहती है कि समय पर कार्यालय नहीं आती है। और ना ही वहां पर मिलती है। इन सारे आरोप पर सीओ ने अपना जवाब दिया था। उनके स्पष्टीकरण पर एडीएम ने मंतव्य दीया और रिपोर्ट विभाग को भेजी गई।