- अब एसटीएफ के साथ एसआईटी कर रही है छापेमारी
नवगछिया – नवगछिया के एनएच 31 स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में हुए ₹9.5 लाख रुपये डकैती के मामले में पुलिस घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है. पुलिस की ज्यादा गतिविधि खगड़िया और बेगुसराय जिले में है. आशंका है कि इन्हीं दोनों जिले के शातिर अपराधियों ने स्थानीय अपराधियों से मिली भगत कर घटना को अंजाम दिया है.
अब इस कांड पर नवगछिया एसपी द्वारा गठित एसआईटी के अलावा, एसटीएफ टीम को भी अनुसंधान और छापेमारी में लगाया गया है. शुक्रवार को वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने दोनों टीमों के साथ पुलिस की रणनीति पर विचार विमर्श भी किया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देशन में पूरी कार्रवाई की जा रही है.