


नवगछिया – विश्व अद्रिभूमि दिवस 2 फरवरी 2023 के अवसर पर नवगछिया वन प्रक्षेत्र के डिमहा, गंगा प्रसाद झील एवं कटियाधार, जकगतपुर झील में अद्रिभुमि में विश्व अद्रिभूमि दिवस मनाया गया. इस अवसर पर एशियन वाटरवार्ड सेन्सस का कार्य भी किया गया. इस अवसर पर वन संरक्षक गया श्रीयस सुधाकर, डीएफओ भरत चिन्त पल्ली, एसएन चौधरी, डॉक्टर संजीत कुमार, वन प्रक्षेत्र पधाधिकारी पृथ्वी नाथ सिंह, डी एन चौधरी, ज्ञान चन्द ज्ञानी, वनरक्षी अमन कुमार, वनपाल पूनम कुमारी, सुमित कुमार, कन्हैया नंद किशोर, सुमित कुमार,अमन कुमार ने विभिन्न पक्षियों की गणना में हिस्सा लिया. इस अवसर पर लोगों को पक्षियों के संरक्षण के लिये जागरूक किया गया.
