


नारायणपुर – प्रखंड के सभी ग्यारहों हल्का में भू-लगान की वसूली कैंप लगाया जा रहा है. जिसमें रैयत अपने जमीन का राजस्व रसीद कटा सकेगा. सप्ताह के अलग अलग दिनों में राजस्व कर्मचारी संबंधित हल्का में कैंप का आयोजन कर रहे हैं.अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार ने बताया कि चार फरवरी से अट्ठाइस फरवरी तक कैंप प्रभावी रहेगा.
