कई तरह के झूले व बनारसी फायर पान लोगों को कर रहे हैं अपनी ओर आकर्षित
भागलपुर।फनवर्ल्ड डिज्नीलैंड मेला लता आदित्य इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से भागलपुर गुमटी नंबर 3 रेलवे मैदान इशाकचक थाना के पास आयोजित की गई है।
गौरतलब हो कि यह फन वर्ल्ड डिजनीलैंड मेला 10 मार्च तक चलेगा, इस मेले में हर तरह की आकर्षक दुकानें व स्टाल लगाए गए हैं, डिज्नीलैंड के ऑनर अनुज कुमार मनीष कुमार सत्यम आदित्य और वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार झा ने बताया यहां कई राज्यों से लोग फोन डिज्नीलैंड मेला में दुकाने लगाए हैं साथ ही कई तरह के आकर्षक झूले लगाए गए हैं कहीं चाय कॉफी की दुकानें तो कहीं मिनी मार्केट सजाए गए हैं,
पूरे मेले में बनारसी सादा पान कैस्ट्रॉल लोगों को खूब आकर्षित करते दिख रहे हैं उनके 56 प्रकार के ड्राई फ्रूट्स वालीबान एवं फायर पान जमकर बिक्री हो रहे हैं युवाओं बच्चे एवं पूर्ण है सभी इस स्टॉल पर जमकर पान का लुत्फ उठा रहे हैं, दिल्ली से आए यूसुफ ने कहा हमारी खास पान की दुकान है दिल्ली के लाल किला वह इंडिया गेट के पास लगता है उसी तर्ज पर भागलपुर में भी इस स्टॉल को लगाया हूं और मुझे काफी खुशी है कि हमारे 56 तरह के पान के स्वरों को लोग यहां रख रहे हैं और उन्हें अच्छा लग रहा है।
वही जिला प्रशासन से 63 दिन की अनुमति मिली है , फन डिज्नीलैंड मेले का अगर मजा लेना हो तो यह मेला 2:00 से 10:00 रात तक प्रत्येक दिन चलेगा।