नारायणपुर – प्रखंड के बलाहा गंगा घाट में शनिवार को माघी पूर्णिमा पर दो दिवसीय रामधुन को लेकर 251 कन्या कुमारी व महिला ने कलश शोभा यात्रा निकाली. रामधुन का उद्घाटन पूर्व मुखिया तनिशी सिंह ने फीता काटकर किया.आयोजन समिति के सदस्य सह वार्ड सदस्य चितरंजन सिंह कुशवाहा ने बताया कि शोभा यात्रा की शुरुआत बलाहा गंगा घाट पर जल भर किया गया. जिसे मधुरापुर बाजार होते पुन: कार्यक्रम स्थल तक लाया गया.शोभा यात्रा में घोड़ा व बैंड बाजा शामिल था.
रामधुन में खगड़िया, सहरसा सहित अन्य जगहों से कलाकार मंडली आया है. रविवार के शाम समापन होगा. वहीं पूर्णिमा को ले गंगा घाट में स्नान व मुंडन संस्कार हो रहा था गंगा स्नान में खगड़िया, मधेपुरा व सहरसा जिले के सीमावर्ती लोग पहुंच रहे है. मौके पर शिक्षक रमेश कुमार सिंह, प्रो. अशोक कुमार सिंह, शिक्षक दीपक कुमार सिंह, वेदानंद सिंह, रवि राज , हेमंत कुमार , कमल कुमार, अंकुश राज,अभिषेक, चंदन दीपक सहित अन्य लोग मौजूद थे.