दिव्यांगों को अपना घर नहीं है तो नहीं मिलेगी सरकार सहायता
भागलपुर।दिव्यांगजनों के सहायता को लेकर कई तरह की योजना केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही है। उसके बावजूद भी जिले में दिव्यांगजन लगातार समाहरणालय स्थित जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं। कोई ट्राई साइकिल के लिए कई सालों से दौड़ रहा है तो कोई दिव्यांगों को मिलने वाली राशि के लिए चक्कर काट रहा है। लेकिन सरकारी मुलाजिमों की तरफ से इसका कहीं से कोई निदान नहीं निकलने के कारण कई दिव्यांगजन परेशान है।
इन्हीं में से एक है शहर के खंजरपुर का रहने वाला रतन कुमार साह पिछले दो साल से कार्यालय के चक्कर काट रहा है, की उसे ट्राई साइकिल दिया जाए। लेकिन अधिकारियों के द्वारा कागजात के मांग किए जाने के कारण उसे आज तक ट्राई साइकिल नहीं मिल पाया। उसका कहना है कि जब उसका घर ही नहीं है और ना ही जमीन है तो वह आवासीय कहां से लाकर देगा। ऐसे हालात में वह लगातार कार्यालय के चक्कर काट रहा है, कि कभी ना कभी तो उसे ट्राई साइकिल मिल जाएगी।