नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के नारायणपुर गॉव स्थित मध्य विद्यालय के पास रविवार को माघी पुर्णिमा के अवसर पर ग्रामीणों के सहयोग से नवविवाहिता एवं कुंआरी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा रामधुन स्थल से नारायणपुर गॉव के विभिन्न मार्ग समेत मधुरापुर बाजार, बलाहा का परिभ्रमण किया।कलश शोभा यात्रा के जत्था में बैंड बाजा एवं घोड़े के साथ गंगा घाट बलाहा चकरामी पहुंचा जहॉ पंडीत के.
मंत्रोच्चारण के साथ पवित्र गंगा जल भरकर पुनः चकरामी,रामूचक, बलाहा एनएच से नारायणपुर होते हुए रामधुन संकीर्तन महायज्ञ स्थल पहुंच कलश स्थापित किए और हवन कुंड में द्विप प्रज्वलित कर रामधुन का शुभारंभ किया गया। कलश शोभायात्रा, रामधुन संकीर्तन महायज्ञ को सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधि,बुद्धिजीवी वर्ग के लोग समेत ग्रामीणों का सराहनीय योगदान देखा गया। शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भवानीपुर पुलिस मुस्तैद थी।