


नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या एक नारायणपुर गॉव में वार्ड सदस्य अनिल रविदास के नेतृत्व में रविवार को संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती मनाई गई।मौके पर जदयू नेत्री पुनम सिंह ने संबोधन में कहा की संत रविदास अपना पुरा जीवन समाज सुधार करने में समर्पित कर दिया था।इसलिये हमसब को मानवतावादी विचारों को कायम रखना चाहिए।मौके पर सुलोचना देवी,राधा देवी, नीलेश,विक्रम,कुंदन देवी,शांति,क्रांति शिवम समेत अन्य मौजूद थे।
