नवगछिया : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर नवगछिया पुलिस सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. चुनाव को लेकिन क्षेत्र में विधि व्यवस्था को प्रभावित करने वाले एवं मतदाओं को डराने धमकाने वालो को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. वहीं कुख्यात अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस जिले में जगह जगह चेक पोस्ट बनाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. इसको लेकर पुलिस स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. चुनाव को लेकर शनिवार तक पारा मेलेट्री फोर्स की तीन कंपनी नवगछिया पहुच जाएगी.
इसके बाद अपराधियों की धरपकड़ का ऑपरेशन चलाया जाएगा. दियरा में भी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जाएगा. एसडीपीओ ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर अबतक 25 सौ से अधिक लोगो पर धारा 107 की कार्रवाई की जा चुकी है. विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस जिले में पांच हजार से अधिक वैसे लोग जो चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करते हैं वैसे लोगो पर पुलिस द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा अबतक 40 अपराधियों पर सीसीए थ्री की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है. पुलिस जिले के 60 अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई होनी है. अन्य अपराधियों पर भी सीसीए की कार्रवाई को लेकर प्रस्ताव भेजा जा रहा है.