


बिहपुर – प्रखंड के सत्यदेव महाविद्यालय गौरीपुर में दो दिवसीय विराट ज्ञान यज्ञ का आयोजन होगा. यह जानकारी देते हुये प्रोफेसर धनंजय मिश्रा ने बताया की विराट ज्ञान यज्ञ 11व 12 फरवरी को होगा.इस यज्ञ में मुख्य प्रवचनकर्ता महर्षि मेंही ब्रह्म विद्यापीठ हरिद्वार (उत्तराखंड़ ) से पधारे संत परमपूज्य स्वामी व्यासानंद जी महाराज है. वहीं सुबह छह बजे से भजनकीर्तन ,स्तुतिग्रंथ पाठ प्रवचन व आरती एवं अपराह्न दो बजे से भजनकीर्तन ,स्तुति ग्रंथ पाठ ,प्रवचन एवं आरती होगा.
