


बिहपुर – रविवार को क्रिकेट खेलकर घर बभनगामा आने के दौरान एक आदमी को बचाने में एक युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गया.यह घटना खगड़िया जिले के बंदेहरा के समीप हुआ.वहीं घायल युवक की पहचान बभनगामा निवासी सारब आलम है.उसके साथी ने घायल युवक को बिहपुर सीएचसी पहुंचाया.जहां डॉक्टरों ने घायल युवक का उपचार किया। युवक को पैर व सिर में चोट आई है.
