बिहपुर – बिहपुर मध्य पंचायत के विक्रमपुर निवासी महिला निर्जला देवी ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना नवगछिया में जमीन विवाद की बंटवारा करने पक्षपात करने के मामले को लेकर केस दर्ज कराया है.जिसमें उसने सरपंच प्रमोद सिंह उर्फ लल्लू ,परमानंद राय ,पंकज कुमार ,रोहित कुमार ,व मनोज सिंह सभी साकिन विक्रमपुर को नामजद आरोपी बनाया है.अपने आरोप में बताया की हमलोगों की खतियानी जमीन बंटवारे की बैठक होती है तो सरपंच प्रमोद सिंह एक पक्ष गोविंद का पक्ष लेकर हमको जमीन कम देने का दबाव बनाते है.
एक फरवरी को जमीन का बंटवारा हो रहा था. हमको जमीन कम दिया जा रहा था. मैं तैयार नही हुई तो दूसरे पक्ष ने सरपंच को बुलाया. सरपंच ने कहा जितना जमीन दे रहा हूं,उतना ले लो.हम बोले बराबर लेंगे। इसी बात पर सरपंच ने जातिसूचक शब्द गालीगलौज किया. मैंने मना किया तो मेरे व मेरे पति के साथ मारपीट किया.सरपंच साहेब बराबर एससी /एसटी जाति पर जोरजबरदस्ती करते है.थानाध्यक्ष अवधेश राम ने बताया केस दर्ज कर मामले का जांच की जा रही है.