5
(1)

भागलपुर/ निभाष मोदी

2 देसी पिस्टल और 8 जिंदा कारतूस के साथ चार युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की चल रही थी साजिश

वहीं 4 फरवरी को ज्वेलरी की दुकान में हुए चोरी के मामले में चार अपराधियों को दुकान से चोरी हुए जेवरात के साथ किया गिरफ्तार

भागलपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है ,उस पर नकेल कसने के लिए पुलिस कमर कस ली है वही पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ अपराधी किशनपुर बाईपास के पास लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहे हैं इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया और चार अपराधियों को दो देसी पिस्तौल 8 जिंदा कारतूस एक ग्लैमर मोटरसाइकिल और चार मोबाइल के.

साथ गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार युवक में भूखन यादव का पुत्र मंजय कुमार अजय यादव का पुत्र रोहित यादव इंदर रजक का पुत्र चिंटू कुमार रजक और जागेश्वर सिंह का पुत्र बनके सिंह उर्फ बंटी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी और उन्होंने कहा चारों पकड़ाए अपराधी का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर 4 फरवरी को कुछ अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा तिलकामांझी हटिया रोड स्थित सुरेंद्र वर्मा के जय श्री श्याम ज्वेलर्स नामक सोना चांदी दुकान का शटर एवं दरवाजा तोड़कर जेवरातों की चोरी कर ली गई थी इस मामले में भी पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार युवक में मोहम्मद इजराइल मोहम्मद गुलाम मोहम्मद नजरुल और मोहम्मद जमील को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है साथ ही सोने चांदी के कुछ आभूषण एवं घटना में प्रयुक्त कुछ सामग्री भी जप्त किया गया है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: