5
(1)

भागलपुर/ निभाष मोदी

गोरखपुर अयोध्या के बजरंगी पहलवान को पछाड़कर भागलपुर के गौतम पहलवान ने मारी बाजी

आजादी के पहले से यहां होता आया है दंगल, देश के सैकड़ों नामी-गिरामी पहलवान यहां दिखा चुके हैं अपने पहलवानी का दम खम

भागलपुर जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत सन्हौली पंचायत के ऐतिहासिक गोनूबाबाधाम मंदिर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर मेला का आयोजन किया गया इसमें हजारों हजार की संख्या में आसपास के गांव के लोग मेले का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं, यह मेला इस क्षेत्र का बहुत बड़ा मेला है।

हुआ राष्ट्रीय स्तर पर दंगल का आयोजन

वहीं इस मेले में वर्षों से चले आ रहे दंगल का आयोजन भी होता आया है इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से पहलवान भागलपुर के गोनू धाम पहुंचे और अपने अपने जोहर का प्रदर्शन किया, इस दंगल में दिल्ली बनारस उत्तर प्रदेश अयोध्या हरियाणा राजस्थान चंडीगढ़ असम मणिपुर के अलावे कई राज्यों से पहलवान पहुंचे थे वही भागलपुर व भागलपुर के आसपास के जिलों से भी कई क्षेत्रीय पहलवान जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा चुके हैं वैसे पहलवान भी अपने जोहर का प्रदर्शन करते दिखे।

गोरखपुर अयोध्या के पहलवान को पटकनी मार विजेता हुआ भागलपुर का पहलवान

ऐतिहासिक दंगल में इस बार एक अलग सा रिकॉर्ड बना देश के विभिन्न जगहों से पहलवान अपनी कुश्ती का जोहर दिखाने पहुंचे थे लेकिन अंततः गोरखपुर अयोध्या का बजरंगी पहलवान को फाइनल में भागलपुर का युवा गौतम पहलवान पटकनी मार विजेता घोषित हुआ, गौतम का सपना है राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में देश का नाम रोशन करना।

आज़ादी के पहले से हो रहा है गोनुधाम में हरवर्ष ऐतिहासिक दंगल

गोनूबाबा धाम मेला आयोजन समिति की ओर से दंगल कार्यक्रम के संयोजक ललन यादव उर्फ लड्डू यादव ने बताया यह ऐतिहासिक दंगल का कार्यक्रम यहां वर्षों से किया जा रहा है आजादी के पहले से यहां पहलवान अपने पहलवानी का करतब दिखाते चले आ रहे हैं , देश का ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां के पहलवान यहां अपना करतब नहीं दिखाए हों,वहीं उन्होंने बताया यहां लाखों की संख्या में इस दंगल को देखने की भीड़ लगती है।

लाखों की संख्या में लगती है दंगल देखने वालों की भीड़

गोनुबाबा धाम मेला समिति के अध्यक्ष शालिग्राम यादव ने बताया यह भागलपुर का ऐतिहासिक सबसे बड़ा माघ पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला दंगल मेला है जिसमें देश के हर कोने से पहलवान यहां इकट्ठा होते हैं और अपने पहलवानी का लोहा मनवाने आते हैं यहीं से जिला के बाद राज्य और राज्य के बाद अपने देश के लिए पहलवानी करते कई पहलवान आगे बढ़े हैं उन्होंने कहा यह दंगल का अखाड़ा मैदान आजादी के पहले से चलता आया है और आगे भी चलता रहेगा।इस दंगल को देखने दूर दूर से लोग इकट्ठा होते हैं, यहाँ दंगल देखने वालों की संख्या लाखों में होती है।

ऐतिहासिक मेला स्थल जाने के लिए रोड है जर्जर

इस क्षेत्र का सबसे बड़ा ऐतिहासिक मेला गोनुबाबा धाम में लगता है लेकिन मुख्य सड़क से मंदिर परिसर तक आने के लिए सड़क पूर्णरूपेण बदहाल है, यह सड़क सरकार की उदासीनता का पोल खोल रही है ,सरकार की ओर से इस पर कोई पहल नहीं किया गया है, वही गांव के मुखिया ने कहा सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है, न्यास बोर्ड से चल रहे मंदिर परिसर तक पहुंच पथ को दुरुस्त करने की जरूरत है, मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के लिए कोई भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है जबकि यहां लाखों की संख्या में भीड़ लगती है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: