नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न सीआरसी में चल रहे दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों,वर्ग शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों अध्यापकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर में मंगलवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के तहत 21 प्रकार के दिव्यांगता पर पर्यवेक्षक समावेशी शिक्षा के साधनसेवी संतोष कुमार,ऋषिकेश कुमार एवं जयकृष्ण दुबे के .
द्वारा प्रशिक्षण दिया गया जिसमें विस्तार पुर्वक चर्चा किया गया एवं बिहार शिक्षा परियोजना की तरफ से दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया और बच्चों को नियमित विद्यालय जाने के लिए अभिभावक को प्रेरित करने को कहा गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक मुकेश पासवान ,सुनील कुमार यादव, दीपक कुमार, कुमार गौरव, अमर कुमार समेत विभिन्न विधालय के प्रधानाध्यापक,वर्ग शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद थे ।