नवगछिया – नवगछिया के भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में दीघा के भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि रामचरित मानस पर ज्ञान बांटने के नाम पर समाज को बांटने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन जतना इस तरह की मंशा रखने वाले को पहचान चुकी है और उनकी दाल गलने वाली नहीं है. श्री चौरसिया ने बजट से बिहार को होने वाले फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि मौजूदा बजट से विकास को गति मिलेगी, साथ ही साथ रोगजारों का भी सृजन होगा.
बजट का लाभ बिहार को बहुतायत मिलेगा. बजट से बिहार के निषाद समाज, कृषक को काफी लाभ मिलेगा. श्री चौरसिया ने कहा कि बिहार के कई रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत रेलवे स्टेशन घोषित किया गया है. नवगछिया को भी अमृत भारत स्टेशन घोषित किया गया है. विधायक ने कहा कि गंगा के किये जितना कार्य हमारी सरकार ने किया है, उतना अब तक किसी भी सरकारों ने नहीं किया है. चौरसिया ने कहा कि मौजूदा बजट ऐतिहासिक है और इसमें समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का प्रयास किया गया है.
मौके पर बिहपुर विधायक इ कुमार शैलेन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री का समाधान यात्रा नहीं, पिकनिक यात्रा है. उनकी बात अब अधिकारी भी नहीं सुनते हैं. वे निष्प्रभावी साबित हो रहे हैं और तेजस्वी के तेज को भी सीएम ने क्षीण कर लिया है. इस अवसर पर पूर्व सांसद अनिल यादव, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, राघोपुर के सरपंच प्रमोद कुमार मंडल, नगर महामंत्री प्रवेश कुमार यादव, जिला प्रभारी अभय वर्मन समेत अन्य भी मौजूद थे.