2 वर्ष पूर्व बाढ़ के कारण टूटी सड़क को अब तक नहीं किया गया दुरुस्त
नवगछिया| जर्जर सड़क की मरम्मती और अनियमितता को लेकर जिला परिषद सदस्य अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। विभाग की शिथिलता और संवेदक की लापरवाही के कारण इस्माइलपुर प्रखंड की जर्जर सड़क पुल पुलिया को लेकर इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है। विपिन कुमार मंडल ने बताया कि प्रखंड में बनाई गई सड़कें 1 साल में तो कुछ सड़कों को बनाया तक नहीं गया है ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर उन्होंने पूर्व में भी संबंधित पदाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्य करवाने के लिए कहा था मगर विभाग द्वारा कोई कार्य शुरू नहीं किया गया जिसके बाद उन्हें धरना का सहारा लेना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जनहित के लिए वह धरने पर बैठेंगे जब तक सभी सड़कों पर कार्य शुरू नहीं करवा दिया जाता है। धरना में विभिन्न पंचायतों के मुखिया भी सामिल थे।
5 पंचायतों से बना इस्माइलपुर प्रखंड की सड़कें अपनी बदहाली को रो रही है। दियारा का इलाका होने के कारण सरकार द्वारा लोगों की सुविधाओं के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत मुख्य सड़क तक आने के लिए प्रखंड में सड़कों का जाल बिछाया गया है। मगर इन सड़कों की हालत यह है कि इस पर पैदल भी चल पाना संभव नहीं है आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही है। इस्माइलपुर प्रखंड में कुल 34 किलोमीटर सड़क जर्जर है। यह सड़क स्माइलपुर से मुख्य एनएच 31 को जोड़ने के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली करीब 9 सड़कें है जो जर्जर है।