भागलपुर | नवगछिया एनएच 31 से लक्ष्मीपुर गांव जाने वाली सड़क पर 10 दिसंबर को हुई गोसांईंगांव निवासी राजाराम यादव उर्फ राजा यादव हत्याकांड मामले में दो फरार अपराधियों को पुलिस ने मदहदपुर गांव स्थित एक बगीचे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में नवगछिया के उजानी निवासी शातिर मो सोनू और नयाटोला नवगछिया निवासी रवि उर्फ रवीश कुमार है। दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है। नवगछिया थाने में बुधवार को एक प्रेस वार्ता कर मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया की दोनों अपराधी शातिर हैं और दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।
जानकारी मिली है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महद्दतपुर गांव स्थित एक बगीचे में कुछ अपराधियों ने जुटानी की है और किसी अपराध की योजना बना रहे हैं। नवगछिया एसपी के निर्देश पर तुरंत नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और महद्दतपुर गांव स्थित बगीचे के लिए रवाना किया गया। मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने चारों तरफ से अपराधियों को घेर लिया और भागने का मौका नहीं दिया, जिससे दोनों मौके से ही दबोच लिए गए। जबकि सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस को देखते ही अपराधियों ने मोर्चा संभाल लिया था।
जिसके बाद फायरिंग होने की बात भी कही जा रही है लेकिन एसडीपीओ दिलीप कुमार की टीम अपराधियों पर भारी पड़ी और दोनों को खदेड़ कर दबोचा गया। जानकारी मिली है कि गिरफ्तार किया गया अपराधी मो सोनू उजानी निवासी मो एहसान हत्याकांड मामले में भी वांछित था। मालूम हो कि मुर्गा व्यवसाई मो० एहसान की हत्या मनियामोर के पास अपराधियों ने वर्ष 2021 के 17 दिसंबर को गोली मार कर दी थी। जबकि मो० सोनू कोढ़ा थाना और ढोलबज्जा थाने में दर्ज संगीन मामलों में भी आरोपी था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहा था।