5
(1)

भागलपुर | नवगछिया बस स्टैंड के पास खादी भंडार में बनाए गए नए टीओपी के गेट के सामने से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के नाक के नीचे से चोरों ने टीओपी के सामने खड़े एक ट्रक से करीब 150 लीटर डीजल और ट्रक के चार टायर चुरा लिए। इसको लेकर वाहन मालिक भागलपुर के बबरगंज निवासी मो. दानिश ने नवगछिया थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की रात ट्रक खराब होने पर टीओपी के सामने गाड़ी को खड़ा करा दिया। इसके बाद गब्बर मिस्त्री ने डीसी का हेड खोलकर मुझे ठीक – करवाने के लिए दिया। मैं ठीक करवाने देवघर चला गया। मंगलवार सुबह 9 बजे ड्राइवर ने फोन कर कहा कि गाड़ी के पीछे का चारों टायर और 150 लीटर डीजल तेल चोरी हो गई है। ट्रक मालिक ने बताया कि टायर और तेल की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। बताया कि 5 दिन पहले ही गाड़ी में चारों टायर लगाए थे। वहीं जब मामले को लेकर टीओपी के सिपाही से बात की गई तो उन्होंने कहा की हमे कोई जानकारी नहीं है। यहां तक की टीओपी के सिपाही को अपने पदाधिकारी का नाम तक मालूम नही है। सिपाही से जब उनके पदाधिकारी का नाम पूछा गया तो उन्होंने कहा की हमे पदाधिकारी का नाम पता नही है।

24 जनवरी को टीओपी से महज 200 मीटर की दूरी पर बीओआई में हुई थी 10 लाख की लूट

नवगछिया एसपी सुशांत सरोज ने एनएच 31 सहित आसपास के क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए बस स्टैंड के पास टीओपी का उद्घाटन कुछ दिन पूर्व ही किया था। मगर टीओपी के खुलने के बाद भी आपराधिक घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। 24 जनवरी को टीओपी से महज 200 मीटर की दूरी पर बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में पांच हथियारबंद अपराधियों ने घुसकर करीब 10 लाख रुपए लूट लिए थे।

अंकित कुमार यादव, ट्रक चालाक ने कहा की 30 जनवरी को गाड़ी लाया था। जो को गब्बर मिस्त्री के यहां गाड़ी ठीक करने दिया था। गाड़ी का इंजन खुला हुआ है। इंजन खुलने के दरमियान में मैं यहीं पर था। किसी कारणवश मैं एक दिन घर गया। जब घर से आया तो पता चला कि मेरे गाड़ी में टायर नही है पूरा डीजल पूरा टंकी खाली कर दिया है। चारो का चारो टायर नया था मेरे गाड़ी में टीओपी के सामने 70 मीटर दूर गाड़ी को लगाया था। कल शाम में थाना में आवेदन भी दिए है। अभी तक थाना से कोई नही आया है। एक लाख तीस हजार रुपए का नुकसान हुआ है। गाड़ी हुसैनाबाद के दानिस का है।

सुनील पांडे, मुख्यालय डीएसपी, नवगछिया ने कहा की एक गाड़ी भागलपुर की है मो० दानिस के द्वारा इस संबंध में एक आवेदन दिया गया है। नवगछिया थाना में एफआईआर दर्ज की जा रही है और संबंधित करवाई की जा रही है। टीओपी को इसलिए गठित किया गया था की एनएच पर ज्यादातर घटनाएं हो रही हैं। इसके संबध ने टीओपी की स्थापना की गई और वहां पर पदाधिकारी और सिपाही नियुक्त की गई है। इस तरह की घटनाएं ना हो इसके लिए पुलिस सजग है। फिर भी इस तरह को घटनाएं हुई है हमलोग जांच कर रहे है और आगे इस तरह की घटनाएं हो इसके लिए हमलोग प्रयासरत है। टीओपी के सिपाही को यदि अपने पदाधिकारी का नाम पता है ये सच है तो ये हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। हम जाकर पूछते है अपने पदाधिकारी के बारे में जानकारी नहीं है तो उन पर करवाई की जायेगी।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: