- जिला पार्षद और कार्यपालक अभियंता के बीच वार्ता विफल
नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल परिसर में सड़क, पुलिया की बदहाल स्थिति और भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना पर बैठे जिला पार्षद के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के बीच पहले दिन की वार्ता विफल साबित हुई है. कार्यपालक अभियंता ने जिला पार्षद को धरना समाप्त करवाने के काफी अनुनय विनय किया लेकिम जिला पार्षद अपनी मांगों पर डटे रहे. वार्ता के क्रम में ही बात सामने आयी कि कुल पांच सड़क मेंटनेंस के अधीन है लेकिन उन सड़कों की स्थिति खस्ताहाल रहने के बावजूद मेंटनेंस नहीं किया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी की जा रही है, वे लोग व्यस्त हैं, इसलिये वे दो दिनों के बाद सभी सड़कों के मरम्मत कार्य शुरू करवा देंगे. जिस पर जिला पार्षद ने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री आज आ रहे हैं लेकिन वे विगत कई माहों से अपनी मांग को लेकर पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं. वे लोग छोटे आदमी हैं, इसलिये कम से कम उनके लिये ठीक ठाक सड़क पर चलने की व्यवास्था तत्काल कर दी जाय, इससे ज्यादा उन्हें कुछ नहीं चाहिये. जिला पार्षद ने कहा कि जब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं करवाया जाता है तब तक वे धरना पर डटे रहेंगे.
कार्यपालक अभियंता ने कहा कि वे जल्द से जल्द मरम्मत कार्य शुरू करवाने के प्रयास में हैं. भाजपा नेता एमएलसी एनके यादव, पूर्व सांसद अनिल यादव ने भी जिला पार्षद के धरना का समर्थन किया है. दूसरे दिन भी धरना स्थल पर किसी भी प्रकार की प्रशासनिक व्यवास्था नहीं की गयी थी. देर रात से करीब 20 की संख्या में लोग धरना स्थल पर डटे थे. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि धरना स्थल पर मूलभूल सुविधाओं को मुहैया करवाना स्थानीय प्रशासन का कार्य है. इस अवसर पर पैक्स अध्यक्ष मनोज मंडल, बचनेश्वर बाबु, सुभाष मंडल, उपमुखिया पिंटू यादव, राहुल यादव वार्ड सदस्य, नारायणपुर लक्ष्मीपुर के मुखिया संजय मंडल, पश्चिमी भिट्ठा के मुखिया प्रतिनिधि अनिल पोद्दार, पंचायत समिति सदस्य अरविंद साह, बबलू कुमार यादव, अवधेश शर्मा, सुबोध कुमार, अभिषेक कुमार, कपिलदेव दास, अनिल मंडल, रूपेश कुमार, वार्ड पार्षद बबलू जादूगर, मिथिलेश कुमार, सुरेंद्र मंडल, प्रवीण कुमार, विकास मंडल, रवीश कुमार, तुलसी कुमार, विभीषण कुमार, दीपक कुमार, विक्रम प्रताप मंडल, सिकंदर मंडल, सरपंच पूर्वी भिट्ठा मुरली राय, चंदन कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, दीपक कुमार, बीरबल दास उर्फ आदित्य रत्नम समेत अन्य भी मैजूद थे.
इन खस्ताहाल सड़कों का नहीं हो रहा है मेंटनेंस
- लक्ष्मीपुर धार से इस्माइलपुर – नेहा इंटरप्राइजेज – 4.05 किलोमीटर
- बंस गढ़ा परवत्ता रोड – बाबा कंस्ट्रक्शन – 15.15 किलोमीटर
- इस्माइलपुर ब्लाक से नारायणपुर – रोहित कुमार सिंह कंस्ट्रक्शन – 4.78 किलोमीटर
- रोघुनी टोला भाया मंधत टोला – नेहा इंटरप्राइजेज – 2.72
- रामवृक्ष बासा छट्ठु सिंह टोला से कमलकुण्ड, भाया इस्माइलपुर – दिलीप कुमार मुनका कंस्ट्रक्शन – 3.5 किलोमीटर