नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के शहजादपुर पंचायत के विशनपुर गांव में गुरूवार को श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं मूर्ती स्थापना को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा दोपहर में निकाला गया. पंचायत के मुखिया कैलाश भारती ने बताया कि कथा सप्ताह भर चलेगा जिसमें राजस्थान से मेंहदीपुर वाले कथा व्यास स्वामी भरत जी महाराज का प्रवचन कथा होगा.इस कलश शोभा यात्रा में लगभग ग्यारह सौ एक महिला व युवतियों ने विशनपुर गंगा घाट पर जल भर कर मिर्जापुर होते हुवे पुन: कार्यक्रम स्थल पर पहुंची.
जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित किया गया.वार्ड सदस्य लवली देवी सहित अन्य लोग कलश यात्री के साथ चल रहे थे. कथा का समापन पंद्रह को होगा.उस दिन शिवलिंग की स्थापना के साथ हनुमान जी,भैरव बाबा और शनि महाराज की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होगा. ग्रामीणों के सहयोग से भव्य भंडारा का आयोजन होगा.
मौके पर डोमनी देवी, सियाराम मंडल, राजेन्द्र मंडल, विजय मंडल,जयकांत शर्मा , विलाश मंडल सहित ग्रामीण मौजूद थें.