नवगछिया – नवगछिया से दिल्ली जाने के क्रम में आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत ने स्थानीय लोगों और भाजपा नेताओं से मुलाकात की है. इस क्रम में नवगछिया रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा व्यवास्था की गयी थी. एक एक कर विभिन्न नेताओं और संध कार्यकर्ताओं को उनसे मिलवाया जा रहा था. इस अवसर पर पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव ने श्री भागवत को नवगछिया की सांगठनिक स्थिति की जानकारी ली. श्री यादव ने कहा कि श्री भागवत ने कार्यकर्ताओं को संगठन में सक्रिय रहने की सलाह दी, उन्होंने कहा कि संगठन में सक्रिय रहने से ही संगठन आगे बढ़ता है.
दिल्ली रवाना होने के समय में वे लगभग आधे घंटे तक नवगछिया स्टेशन के बाहर पोर्टिको में ठहरे थे. दिल्ली के लिये जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस नियत समय से छः मिनट पहले ही पहुंच गयी थी जबकि शाम 5.21 मिनट पर नवगछिया स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस खुल गयी थी. इससे पूर्व सुबह वे नवगछिया स्टेशन पर ही राजधानी एक्सप्रेस से पहुंचे थे और भागलपुर के लिये रवाना हुए. इस अवसर पर भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल यादव, बिहपुर विधानसभा के विधायक इ कुमार शैलेन्द्र, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण भगत, जिला महामंत्री आलोक कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष कौशल जायसवाल, महामंत्री प्रवेश कुमार यादव, जिला मंत्री मुकेश राणा, जिला उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा,