


बिहपुर – झंडापुर में स्व त्रिवेणी कुंवर तथा बैकुंठ चौधरी के बगीचे में 13 फरवरी को महर्षि मेंही गौ सेवा सदन का भव्य उद्घाटन होगा.यह जानकारी देते प्रशांत कुमार ने बताया की महर्षि मेंही गौ सेवा सदन का उद्घाटन परमपूज्य स्वामी व्यासानंद जी महाराज करेंगे.वहीं स्वागतकर्ता झंडापुर की मुखिया ऊषा देवी होंगी.गौ सेवा सदन के उद्घाटन को लेकर 13 फरवरी को ही शोभा यात्रा निकाला जाएगा.
