बिहपुर – शुक्रवार को गंगा व कोसी के बीच अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वर नाथ परिसर में महाशिवरात्रि को लेकर मेला कमिटी एंव ग्रामीणों ने बैठक की जिसकी अध्यक्षता मेला कमिटी के अध्यक्ष मनोहर चौधरी व संचालन रुपेश कुमार रूप ने किया.बैठक में रमजानकी ठाकुरबाडी के महंथ राजेंद्र दास जी महाराज ,झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार व दरोगा योगेश कुमार भी मौजूद थे.बैठक में बताया गया की 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है.
जिसको लेकर बाबा भोलेनाथ का भव्य बारात मंदिर परिसर से निकाला जाएगा.जो मड़वा ,सहोडी व जमालपुर गांव घूमते हुये मंदिर पहुंचेगा.जहां बाबा भोले का विवाह मां पार्वती से होगी.जिसे देखने इलाके से काफी संख्या से शिवभक्त पहुंचेंगे.वहीं और बताया गया शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर मंदिर परिसर को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा.वहीं मेला कमिटी के सदस्यों को पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा.ब्रजलेश्वरधाम में महाशिवरात्रि पर चार दिवसीय मेला भी लगेगा.
जिसको दुकान लगनी शुरू हो गई है.ब्रजलेश्वरधाम दस से पंद्रह जिले से शिवभक्त जलार्पणको आते है.बाबा की निर भी काफी शक्तिशाली है.महाशिवरात्रि पर मंदिर को फुलों से सजाया जाएगा.इस बैठक में कोषाध्यक्ष पंसस विमल शर्मा ,सचिव श्याम राय ,संजय राय ,डब्लू राय,गोपाल चौधरी ,चंदन चौधरी ,विलास कुंवर ,मोहन पांडे ,रामदेव मंडल ,सुधीर पासवान आदि समेत कई लोग मौजूद थे.