रंगरा : कटिहार बरौनी रेल खंड पर स्थित कटरिया स्टेशन का अब विकास किया जाएगा. इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर द्वारा केन्द्रीय रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है. प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा. बताते चलें कि पिछले 6 माह पूर्व नवगछिया लोजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान के नेतृत्व में रंगरा प्रखंड के लगभग आधे दर्जन पंचायत के सैकड़ों लोगों ने कटरिया स्टेशन पर अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था. साथ ही मौके पर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के डीआरएम को लोगों ने अपना मांगपत्र सौंपा था.
रेलवे बोर्ड द्वारा लोगों की मांगों पर विचार करते हुए कटरिया स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज एवं रेलवे स्टेशन को ऊंचा करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. रेलवे बोर्ड द्वारा प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद कार्य प्रारंभ हो जाएगा. इस आशय का पत्र लोजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के डीआरएम द्वारा जारी किया गया है. दूसरी ओर पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर द्वारा लोगों की मांगों पर गंभीरता से विचार किए जाने पर लोजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान ने कहा की कटरिया रेलवे स्टेशन गोपालपुर, रंगरा सहित तीन तीन प्रखंडों के लाखों लोगों के आवागमन का एकमात्र साधन है. रेलवे स्टेशन का विकास होने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.