भागलपुर/ निभाष मोदी
फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया आचार्य हरिनंदन बाबा आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत और पटना से आए आचार्य किशोर कुणाल ने
मुंबई के अलावे बिहार व भागलपुर के कलाकार कर रहे हैं काम, मई से शूटिंग होगी शुरू और वर्ष 2023 के अंत में फिल्म “मेंही” दिखेगी सिनेमाघरों में
भागलपुर स्थित महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट के परिसर में आज गुरु महाराज महर्षि मेंही के जीवन पर आधारित दीपक शाह निर्देशित सुधांशु दुबे लिखित अवर पाथ इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित एवं अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के पूर्ण सहयोग से बनने वाली हिंदी फीचर फिल्म मेंही एक विचार एक व्यक्तित्व की औपचारिक घोषणा एवं पोस्टर का अनावरण हुआ, सौंदर्यकृत सद्गुरू निवास के लोकार्पण के साथ ही फिल्म की विधिवत घोषणा होना इस शुभ दिन पर और इस गणमान्य मंच जिस पर आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज आर एस एस के संघ प्रमुख मोहन भागवत आचार्य किशोर कुणाल मौजूद थे, आचार्य हरिनंदन बाबा आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत एवं पटना से आए आचार्य किशोर कुणाल ने इस फीचर फिल्म के पोस्टर का विधिवत अनावरण किया।
फिल्म के निर्देशक दीपक ने कहा यह फिल्म केवल महर्षि मेंही के अनुयायियों के बीच ही नहीं बल्कि भारत और भारत के बाहर भी अपनी पहचान बनाएगी ,वही स्क्रिप्ट राइटर सुधांशु ने कहा कि यह फिल्म महर्षि मेंही के सिर्फ जीवनी नहीं है बल्कि दर्शकों के सामने गुरु महाराज के दर्शन और उनकी सोच को लाने की कोशिश है।
इसको लेकर एक प्रेस वार्ता रखी गई थी जिसमें दीपक और सुधांशु ने बताया कि यह फिल्म की तैयारी विगत 1 वर्षों से चल रही है ,फिल्म की शूटिंग मई माह में पूरी हो जाएगी और लोगों को 2023 के अंत में यह बड़े पर्दे पर सिनेमाघरों में फिल्म देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया इस फिल्म में मुंबई के कई नामचीन कलाकारों के साथ-साथ बिहार के दिग्गज कलाकार और भागलपुर के कुछ स्थानीय कलाकार भी हैं जिनकी कास्टिंग हो चुकी है।