बिहपुर- हरिओ के अंबेडकर चौक पर शनिवार को महान नायक जबरा पहाड़िया अर्थात अमर शहीद तिलकामांझी का जन्मदिन हरिओ गांव के अंबेडकर चौक पर मनाया गया.
इस मौके पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया।इस पर मौजूद सामाजिक न्याय आंदोलन,बिहार के गौतम कुमार प्रीतम ने तिलका मांझी के जीवन संघर्ष पर चर्चा करते हुए कहा कि तिलका ने हमेशा से ही अपने जंगलो को लुटते और अपने लोगों पर अत्याचार होते हुए देखा था।
तिलकामांझी राष्ट्रीय भावना जगाने के लिए भागलपुर में स्थानीय लोगों को सभाओं में संबोधित करते थे। जाति और धर्म से ऊपर उठकर लोगों को देश के लिए एकजुट होने के लिए प्रेरित करते थे।13 जनवरी 1785 को उन्हें एक बरगद के पेड़ से लटकाकर फांसी दे दी गई थी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता नोटिस पासवान व संचालन गौरव पासवान व दीपक दीवान ने किया.वक्ताओं में मिथिलेश कुमार कुशवाहा, नसीब रविदास, ई समरजीत,बीरेन्द्र सिंह, सुभाष पासवान, दीपक साह, रणधीर पासवान थे.