


नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मधुरापुर निवासी विनय साह के पुत्र गुलशन कुमार को भवानीपुर पुलिस ने शनिवार की रात्रि गिरफ्तार कर रविवार को पीएचसी नारायणपुर में स्वास्थ्य जॉच के बाद न्यायिक हिरासत में न्यायालय से जेल भेजा गया।उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की बीते वर्ष व्हायट्सप ग्रुप पर प्रश्नपत्र वायरल करने के आरोप में भागलपुर जिलापदाधिकारी के निर्देश पर नारायणपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भवानीपुर ओपी में गुलशन कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी मामले में आरोपित फरार चल रहे थे जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
