भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कोई उच्च अधिकारी अपने सहयोगी अधिकारियों को गाली गलौज करें यह कहीं से सही नहीं है कोई उसको लेकर विधायक अजीत शर्मा ने कई कटाक्ष किए उन्होंने कहा मैंने विकास वैभव को भागलपुर में डीआईजी के पद पर कार्य करते हुए देखा है वह एक ही ईमानदार अधिकारी हैं उनके साथ डीजी का गाली गलौज करना कहीं से उचित नहीं है वहीं उन्होंने कहा कि विकास वैभव को इस बात की जानकारी ट्वीट करके नहीं करनी चाहिए थी .
ट्वीट करने से यह सार्वजनिक हो जाता है उन्हें मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिए थी या फिर उच्च अधिकारियों से बात करनी चाहिए थी, साथ ही उन्होंने कहा जो अधिकारी ने गाली गलौज किया है वह एक महिला अधिकारी हैं और मैं महिला का सम्मान करता हूं महिला नहीं होती तो शायद हम लोग इस धरती पर नहीं होते परंतु किसी अधिकारी का गाली गलौज करना कि यह कहीं से सही नहीं है, महिला गाली गल्लम करें यह तो मैं सोच भी नहीं सकता, इसलिए उन्हें
गौरतलब हो कि बिहार सरकार से आईजी विकास विभाग को दिए गए नोटिस को वापस लेने की मांग व डीजी पर कार्रवाई की मांग युवाओं ने किया वहीं दूसरी ओर कांग्रेस बिहार विधानमंडल दल के नेता सह भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने डीजी पर कठोर कार्रवाई करने की बात की है