- 13 से 19 फरवरी तक रोजाना प्रवचन करेंगी साध्वी अर्चना
नवगछिया – इस्माइलपुर के मोती टोला में भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ 13 फरवरी से 19 फरवरी तक चलने वाले भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हो गया है. इस कार्यक्रम में रोजाना साध्वी अर्चना जी के प्रवचन का कार्यक्रम होना है. जबकि सोमवार को सुबह कलश शोभायात्रा में 251 कन्याओं ने गंगा जल से अपने अपने कलश को भर कर यज्ञ स्थल पर रखा है. साध्वी अर्चना ने कहा कि समाज में बदलाव तभी संभव होगा जब सच्चे अर्थों में धर्म को स्थापित किया जाएगा. साध्वी ने कहा कि सनातन धर्म उत्कृष्ठ जीवन की एक पद्धति है जो८ मनुष्य के जीवन को सार्थकता की ओर अग्रसर करता है. आयोजन में अजय मंडल समेत समस्त ग्रामीणों की भागीदारी है.