- प्रथम पाली में कुल 4215 और द्वितीय पाली में 3879 परिक्षार्थी देंगे परीक्षा
नवगछिया – नवगछिया में मैट्रिक परीक्षा की सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. नवगछिया में कुल नौ केंद्रों पर दोनों पालियों में मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. विभिन्न सेंटरों पर सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाओं को मुहैया कराया गया है. जीबी कॉलेज और मदन अहल्या कॉलेज में बालिकाओं की परीक्षा होनी है जबकि अन्य सेंटरों पर सिर्फ लड़के परीक्षा देंगे. नवगछिया के कुल नौ केंद्रों इंग्लिश मीडियम बाल भारती विद्यालय, बीएलएस कॉमर्स कॉलेज, इंटर स्तरीय विद्यालय नवगछिया, रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय नवगछिया, जीबी कॉलेज नवगछिया, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया, प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल नवगछिया, लालजी मध्य विद्यालय मकंदपुर नवगछिया, सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में होना है. जानकारी मिली है कि नवगछिया के कुल नौ केंद्रों पर प्रतिदिन प्रथम पाली में 4215 और दूसरी पाली में 3879 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
प्रत्येक पांच सौ परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफी की व्यवास्था की गयी है. जबकि परीक्षा के दौरान जाम न लगे इसको लेकर भी विभिन्न जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क किया गया और चिन्हित जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पत्येक सेंटरों पर दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. किसी भी समस्या से निपटने के लिये अनुमंडल मुख्यालय में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार, एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार, मुख्यालय डीएसपी सुनील पांडेय समेत वरीय पदाधिकारी खुद केंद्रों पर जा कर परीक्षा की निगरानी करेंगे.
नवगछिया के एसपी ने कहा
नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा को लेकर सभी जगहों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. नौ सेंटर पर 90 पुलिसकर्मियों के साथ नौ पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावे तीन जोनल, दो फ्लाइंग स्क्वायड की भी व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा यातायात की समस्या छात्र छत्राओं को नहीं हो, इसके लिये भी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. छात्र अपने समय पर सेंटर पहुंचे, परेशानी हो तो सभी पदाधिकारियों का नंबर खुला हुआ है. कभी भी संपर्क कर सकते हैं. जिस तरह इंटर की परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से कराया गया, उम्मीद है मैट्रिक की परीक्षा को भी कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा.