नवगछिया – पुलिस कार्यालय नवगछिया के एसपी ने कहा कि विभिन्न समारोह में हर्ष फायरिंग करने की मंशा रखने वाले लोग सावधान हो जाएं. अनाधिकृत हथियार से फायरिंग करेंगे तो निश्चित कार्रवाई होगी और अगर लाइसेंसी हथियार से भी हर्ष फायरिंग की बात सामने आयी तो निश्चित रूप से एफआईआर किया जाएगा और हथियार का लाइसेंस भी रद कर दिया जाएगा. एसपी ने कहा कि लोगों की जान काफी कीमती है, इसलिये किसी भी प्रकार की फायरिंग न करें, अगर कोई ऐसा करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें कार्रवाई की जाएगी.
बोले नवगछिया एसपी – हर्ष फायरिंग करेंगे तो होगी कार्रवाई || GS NEWS
Uncategorized February 14, 2023Tags: harsh fayring